‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ अंजाम दिया गया: भारतीय वायुसेना

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
The tasks assigned during 'Operation Sindoor' were carried out with precision: Indian Air Force
The tasks assigned during 'Operation Sindoor' were carried out with precision: Indian Air Force

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि उसने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसे सौंपे गए कार्यों को सटीकता के साथ और राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सफलतापूर्वक अंजाम दिया.
 
पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचों को नष्ट करने के लिए सात मई को यह अभियान शुरू किया गया था. पाकिस्तानी हमलों के बाद सभी जवाबी कार्रवाइयां ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गईं.
 
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन ‘‘अभी जारी है.’’ उसने कहा, ‘‘चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी समय आने पर दी जाएगी. वायुसेना ने सभी से अटकलों और अपुष्ट सूचनाओं को फैलाने से बचने का आग्रह किया है.’’
 
भारत और पाकिस्तान ने जमीन, वायु और समुद्र में सभी तरह की गोलाबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने के लिए शनिवार को सहमति जताई. वायुसेना ने कहा कि उसने ‘‘ऑपरेशन सिंदूर में सौंपे गए अपने कार्यों को सटीकता और पेशेवर तरीके से सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.’’ उसने कहा कि ऑपरेशन ‘‘राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से’’ संचालित किए गए.