नई दिल्ली
भारतीय सशस्त्र बलों ने रविवार को पाकिस्तानी डीजीएमओ को हॉटलाइन के ज़रिए एक कड़ा संदेश भेजा, जिसमें 10 मई को बनी संघर्षविराम सहमति के उल्लंघन को लेकर गहरी आपत्ति जताई गई.
यह संदेश भारतीय सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भेजा और चेताया कि अगर ऐसे कृत्य दोहराए गए, तो भारत उसका "कठोर और स्पष्ट" जवाब देगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी थी. हालांकि, इस समझौते के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान की ओर से उल्लंघन की घटनाएँ सामने आईं.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार देर रात मीडिया को बताया कि पाकिस्तान से गंभीरता और ज़िम्मेदारी के साथ व्यवहार करने की अपील की गई है और भारत ने उल्लंघन रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है.
लेफ्टिनेंट जनरल घई ने संवाददाताओं से कहा,“शनिवार रात और रविवार सुबह, उल्लंघनों का सशक्त रूप से जवाब दिया गया. हमने अब तक बहुत संयम बरता है, लेकिन हमारी प्रतिक्रिया केंद्रित, नपी-तुली और बिना उकसावे के रही है."
उन्होंने दोहराया कि भारत अपनी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे का निर्णायक बल से जवाब देगा.डीजीएमओ ने आगे कहा,"हमने रविवार को फिर से पाकिस्तानी समकक्ष को हॉटलाइन पर संदेश भेजा है. इसमें 10 मई के समझौते के उल्लंघन को स्पष्ट किया गया है और यह चेतावनी दी गई है कि अगर आज रात या आगे ऐसा दोहराया गया, तो भारत उसकी उग्र और दंडात्मक प्रतिक्रिया देगा."
उन्होंने यह भी बताया कि सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगर पाकिस्तान द्वारा सहमति का उल्लंघन होता है, तो भारतीय सैन्य अधिकारी जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.