श्रीनगर
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से एक संदिग्ध आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिस पर इस साल मई में सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले का आरोप है। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बुधवार देर शाम दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा तहसील के हरि पारीगाम गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान साकिब रेयाज़ गनी, निवासी चाकी-चोलन (शोपियां जिला) के रूप में हुई है।पुलिस अधिकारी ने बताया, “यह व्यक्ति 20 मई 2025 को लारियार स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले का मुख्य संदिग्ध है।”
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल की मैगज़ीन और सात जिंदा 9 मिमी राउंड बरामद किए गए हैं।