उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, सतर्क रहने की अपील

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-07-2024
Red alert issued for heavy rain in Uttarakhand, appeal to be cautious
Red alert issued for heavy rain in Uttarakhand, appeal to be cautious

 

देहरादून. उत्तराखंड में मानसून के कारण कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने 5 और 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 

कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि भारी बारिश के चलते आम जनता को सतर्क रहने की जरूरत है. बीते कई दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ-साथ नदी-नाले उफान पर हैं. प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

उन्होंने नदी-नालों के आसपास जाने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें, अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहें, ताकि जान-माल का नुकसान ना हो. हालांकि, 7 जुलाई से बारिश में कमी दर्ज होने का पूर्वानुमान भी जताया है.

उन्होंने कहा कि कुमाऊं जिले में दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को नदी में जाने से बचने की सलाह दी गई है. पहाड़ पर आने-जाने वाले लोगों को भी धैर्य रखने की अपील करते हुए उन्होंने प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है.

 

ये भी पढ़ें :   बाॅक्सर निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जाने से पहले पीएम मोदी को देश के लिए पदक लाने का दिया भरोसा
ये भी पढ़ें :   यूनुस मोहानी: अंतरधार्मिक संवाद तब तक नहीं बदलेगा, जब तक जमीनी स्तर पर काम न हो
ये भी पढ़ें :   मजदूर के बेटे एज़ाजुद्दीन को मिला बंगाल किक्रेट टीम में चांस