दिल्ली सरकार जल्द लॉन्च करेगी ब्लड डोनर ऐप: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 07-07-2025
Delhi government will soon launch blood donor app: Chief Minister Rekha Gupta
Delhi government will soon launch blood donor app: Chief Minister Rekha Gupta

 

नई दिल्ली

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार जल्द ही एक ब्लड डोनर ऐप लॉन्च करेगी, जिसमें स्वैच्छिक रक्तदाताओं की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

मुख्यमंत्री गुप्ता ने यह घोषणा आनंद विहार क्षेत्र में आयोजित एक रक्तदान शिविर के दौरान की।

उन्होंने कहा, "हम जल्द ही एक ब्लड डोनर ऐप लेकर आ रहे हैं, जिसमें ऐसे लोगों की जानकारी होगी जो स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहते हैं। ऐप में उनके रक्त समूह, पिछली बार रक्तदान की तारीख और तीन महीने के बाद दोबारा रक्तदान के लिए पात्र होने की स्थिति जैसी जानकारियां होंगी।"

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "इस ऐप में रक्तदाताओं के संपर्क विवरण भी होंगे, ताकि ज़रूरतमंद लोग अपने निकटतम रक्तदाता से आसानी से संपर्क कर सकें।"