मुंबई: हाथों में तिरंगा लेकर रज़ा अकादमी ने चीनी आक्रमण के खिलाफ किया प्रदर्शन

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 15-12-2022
मुंबई: हाथों में तिरंगा लेकर रज़ा अकादमी ने चीनी आक्रमण के खिलाफ किया प्रदर्शन
मुंबई: हाथों में तिरंगा लेकर रज़ा अकादमी ने चीनी आक्रमण के खिलाफ किया प्रदर्शन

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 
 
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास यांग्त्से में नौ दिसंबर को चीन के साथ हुई झड़प के विरोध की निंदा देशभर में हो रही है. रज़ा अकादमी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीनी आक्रमण के खिलाफ मिनारा मस्जिद, मोहम्मद अली रोड, मुंबई में आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया.
आप वीडियो में देख पाएंगे कि लोगों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई हैं और चीनी आक्रमण के खिलाफ रज़ा अकादमी के प्रदर्शनकारी जमकर नारेबाजी कर रहें हैं. 
 
हाथों में तिरंगा लेकर सभी लोग सड़कों पर उतर आए और लोगों ने हाथों में जो तख्तियां पकड़ी हुई हैं उन पर उर्दू, हिंदी, अंग्रेजी में "चाइना मुर्दाबाद" के नारे लिखे हुए हैं. इसके अलावा चाइना के खिलाफ विभिन्न नारेबाजी यहां लोगों ने की. 
 
सभी प्रदर्शनकारी देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आए.
 
 
अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास यांग्त्से में नौ दिसंबर को चीन के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना की तीन बटालियन मौजूद थीं. इस झड़प में "दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गए." भारतीय सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी. 
 
सेना ने घुसपैठ को नाकाम करते हुए चीनी सेना (PLA) का खदेड़ दिया. चीनी सेना को खदेड़ने के पीछे भारत की तीन पैदल सेना रेजिमेंट शामिल थीं.
 
जब से अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प (India China Video) की खबर सामने आई है, देश में माहौल गरम है. विपक्षी दल सरकार को घेर रहे हैं, चीन की हरकतों का विश्लेषण हो रहा है.