सीजफायर के बाद पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक, NSA अजित डोभाल भी मौजूद

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
PM Modi's high level meeting after ceasefire, NSA Ajit Doval also present
PM Modi's high level meeting after ceasefire, NSA Ajit Doval also present

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
सीजफायर पर सहमति जताने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आता नहीं दिख रहा है. कल शाम ही पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई थी और अब एक बार फिर भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है.
 
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अब विराम लग गया है. भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का प्रस्ताव रखा गया. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर को सहमति दे दी. लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन जारी है. हालांकि भारत ने सिंधु जल समझौता पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है यानी यह संधि अभी स्थगित ही रहेगी. भारत के रक्षा मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी सेनाएं तैयार हैं. 
 
 
युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोस्ट

भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है. मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण फैसले पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम था. हालांकि, इस पर चर्चा भी नहीं हुई है, लेकिन मैं इन दोनों महान देशों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं. इसके अलावा, मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या 'हजार साल' के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है.'