पीएम मोदी को मिला विजयी भव का आशीर्वाद, जैन समाज का संकल्प- हर बार बनेंगे 'मोदी का परिवार'

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 21-04-2024
Narendra Modi
Narendra Modi

 

नई दिल्ली. रविवार को पूरे देश में महावीर जयंती मनाई जा रही है. इस संबंध में दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. इस मौके पर जैन समाज के लोगों ने हर बार 'मोदी का परिवार' का संकल्प लिया.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे थे. कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे पुरानी और जीवित सभ्यता एकमात्र भारत है.

इस मौके पर पीएम मोदी ने डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया. उन्होंने भारत को मानवता का सबसे सुरक्षित ठिकाना बताया. उन्होंने कहा कि जैन धर्म का अर्थ ही है, जिन का मार्ग, यानी जीतने वाले का मार्ग. हमने स्वयं में सुधार कर अपनी कमियों पर विजय पाई है.

कार्यक्रम में पीएम मोदी को विजयी भव का आशीर्वाद देने के साथ जैन समाज के लोगों ने हर बार 'मोदी का परिवार' का संकल्प लिया. जैन समाज के एक संत ने मंच से पीएम मोदी की उपस्थिति में कहा कि, अभी अयोध्या में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भव्य भारत, नव्य भारत बदल रहा परिवेश, मेरा देव, मेरा देश, मेरा भारत महादेश.

उन्होंने आगे कहा कि सब लोग मेरी बात समझिए, सबका साथ, सबका विकास मोदी का उद्देश्य मेरा देव, मेरा देश, मेरा भारत महादेश. जैन मुनि ने सबसे हाथ जोड़कर संकल्प लेने को कहा कि, जैन समाज हर बार 'मोदी का परिवार'. उन्होंने इसके साथ ही पीएम मोदी को विजयी भव, विजयी भव, विजयी भव का आशीर्वाद भी दिया. 

 

ये भी पढ़ें :   जकात फाउंडेशन अब अपनी बिल्डिंग में कराएगा सिविल सेवा की तैयारी
ये भी पढ़ें :   यूपीएसी 2023 में 253 वीं रैंक लाने वाली अरीबा सगीर बोलीं, मा-बाप की मेहनत का नजीता है यह
ये भी पढ़ें :   12 साल का 'वडा पाव ब्वाय' अल्फाज': दिन में स्कूल, शाम को ठेला, दिल में IAS बनने का सपना !