जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 15-05-2025
Encounter continues between security forces and terrorists in Tral, Jammu and Kashmir
Encounter continues between security forces and terrorists in Tral, Jammu and Kashmir

 

अवंतीपोरा (जम्मू और कश्मीर)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. कश्मीर पुलिस ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.

पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी,

"अवंतीपोरा के नादेर, त्राल इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल मौके पर मौजूद हैं और कार्रवाई जारी है। आगे की जानकारी शीघ्र दी जाएगी.."

शोपियां मुठभेड़ में मारे गए थे लश्कर के तीन आतंकी

इससे पहले मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के बाद दो आतंकियों की पहचान की पुष्टि की है..

पहला आतंकी: शाहिद कुट्टे (श्रेणी A लश्कर आतंकी)

  • नाम: शाहिद कुट्टे

  • पिता: मोहम्मद यूसुफ कुट्टे

  • निवासी: चोटीपोरा हीरपोरा, शोपियां

  • आतंकी संगठन में शामिल: 8 मार्च 2023

  • मुख्य आपराधिक घटनाएं:

    • 8 अप्रैल 2024 को श्रीनगर के डेनिश रिसॉर्ट में गोलीबारी, जिसमें दो जर्मन पर्यटक और एक ड्राइवर घायल हुए थे.

    • 18 मई 2024 को भाजपा सरपंच की हत्या, हीरपोरा (शोपियां).

    • 3 फरवरी 2025 को कुलगाम के बेहीबाग में प्रादेशिक सेना के जवानों की हत्या का संदेह.

दूसरा आतंकी: अदनान शफी डार (श्रेणी C लश्कर आतंकी)

  • पिता: मोहम्मद शफी डार

  • निवासी: वंडुना मेलहोरा, शोपियां

  • आतंकी संगठन में शामिल: 18 अक्टूबर 2024

  • मुख्य घटना:

    • 18 अक्टूबर 2024 को शोपियां के वाची इलाके में गैर-स्थानीय मजदूरों की हत्या में शामिल था.

तीसरे आतंकी की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

स्थिति पर नजर

त्राल में जारी ताजा मुठभेड़ और शोपियां में हालिया मुठभेड़ इस ओर संकेत करती है कि दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई तेज है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल इन आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए सघन अभियान चला रहे हैं..

फिलहाल त्राल में ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबलों की ओर से अंतिम पुष्टि की प्रतीक्षा है.