श्रीलंका में बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
17 people died in bus accident in Sri Lanka
17 people died in bus accident in Sri Lanka

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
श्रीलंका के प्रांत ‘सेंट्रल प्रोविंस’ स्थित कोटमाले क्षेत्र में रविवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
 
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक ने पहाड़ी रास्ते पर बाएं मुड़ने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, इस दौरान बस फिसलकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
 
पुलिस ने बताया कि बस में 25 यात्री सवार थे. पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल हुए लगभग 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.