राज्यसभा चुनाव में पीडीपी विधायक जम्मू-कश्मीर के ‘व्यापक हित’ के लिए नेकां को वोट देंगे : वहीद पारा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 24-10-2025
PDP MLAs will vote for NC in Rajya Sabha elections for the 'larger interest' of Jammu and Kashmir: Waheed Para
PDP MLAs will vote for NC in Rajya Sabha elections for the 'larger interest' of Jammu and Kashmir: Waheed Para

 

श्रीनगर

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक वहीद पारा ने कहा है कि उनकी पार्टी के विधायक शुक्रवार को हो रहे राज्यसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के ‘व्यापक हित’ के लिए सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे।
 
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए पारा ने कहा, ‘‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) को समर्थन देने का फैसला किया है, क्योंकि सत्तारूढ़ पार्टी ने भूमि नियमितीकरण और दिहाड़ी मजदूरों के नियमितीकरण से संबंधित उसके दो विधेयकों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता जताई है।’’
 
पारा ने कहा, ‘‘हम दो विधेयक लाए हैं, जिनके सदन में पेश होने की उम्मीद है। हमने इन दो प्रतिबद्धताओं और जम्मू-कश्मीर के व्यापक हित के लिए नेशनल कांफ्रेंस का समर्थन करने का फैसला किया है, क्योंकि हमें लगता है कि इन चुनावों में भाजपा से मुकाबला कर रही नेकां का समर्थन करना बेहतर होगा।’’
 
पुलवामा से विधायक ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने नेकां को वोट देने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि ‘‘उन्होंने वादा किया है कि वे पीडीपी द्वारा लाए गए भूमि अधिग्रहण विधेयक और दिहाड़ी मज़दूरी विधेयक का समर्थन करेंगे।’’
 
पारा ने कहा, ‘‘इसी बात को ध्यान में रखते हुए, हमने फ़ैसला किया है कि पीडीपी के वोट नेकां के पक्ष में जायेंगे।