प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का भाग्य बदल गया: रीजीजू

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 24-10-2025
Under Prime Minister Modi's leadership, the removal of Article 370 has changed the destiny of Jammu and Kashmir: Kiren Rijiju
Under Prime Minister Modi's leadership, the removal of Article 370 has changed the destiny of Jammu and Kashmir: Kiren Rijiju

 

जम्मू

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर का ‘‘भाग्य’’ बदल गया है और क्षेत्र में शांति और विकास के नए अवसर खुल गए हैं।

रीजीजू ने बिहार विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि पूरे देश में ‘‘मोदी लहर’’ है और जनता का विश्वास है कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जो बदलाव आया है, वह पहले कभी नहीं हुआ था। आज यह क्षेत्र शांति और विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ रहा है।"

रीजीजू ने कहा, "दुनिया कश्मीर को देखना चाहती है। यह क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। जब यहां शांति और प्रगति दोनों होंगी, तो कश्मीर और भी आकर्षक लगेगा।"

उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कटरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही, जिसमें युवाओं को नौकरी के पत्र प्रदान किए गए।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, ‘‘मैं कई सालों से कश्मीर आया हूं—1970, 1980, 1990 और 2000 के दशक में भी। लेकिन 2014 के बाद जो विकास शुरू हुआ, वह अब तक के किसी भी दौर में नहीं हुआ।’’

रीजीजू ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के साथ ही कई संवैधानिक बदलाव लागू किए गए। इससे पहले, जम्मू-कश्मीर में भारतीय संविधान के कई प्रावधान और आरक्षण नीतियां लागू नहीं होती थीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल और कानून मंत्री के रूप में उनके कार्यकाल में कई परियोजनाएं शुरू की गईं, जिनमें खेल सुविधाएं, ऑडिटोरियम, बहु-खेल केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र और उच्च न्यायालय भवन जैसी अदालतों की अवसंरचना शामिल हैं।

बिहार के राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए रीजीजू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जन्मस्थली से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। यह एक मजबूत संदेश है कि उनके नेतृत्व में बिहार नई ऊंचाइयों को छू सकता है और कोई भी 'जंगल राज' की वापसी नहीं देखना चाहता।’’

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘किसी का नाम घोषित कर देना पर्याप्त नहीं है, असली मायने जनता की स्वीकृति में हैं।’’

रीजीजू ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र है और जनता सर्वोपरि है। पूरे देश में मोदी जी की लहर है और लोग उनके नेतृत्व पर भरोसा करते हैं।’’

जब उमर अब्दुल्ला द्वारा जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग के बारे में पूछा गया, तो केंद्रीय मंत्री ने कोई टिप्पणी नहीं की।