चित्रकार जुहैब खान ने कोयले से चित्र बनाकर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-12-2024
Painter Zuhaib Khan paid tribute to Manmohan Singh by drawing a portrait with coal
Painter Zuhaib Khan paid tribute to Manmohan Singh by drawing a portrait with coal

 

अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में चित्रकार जुहैब खान ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर कोयले से उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. जुबैर समसामयिक घटनाओं पर आधारित अपनी चित्रकारी को लेकर चर्चा में रहते हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर बनाने पर उन्होंने कहा कि आज एक बुरी खबर आई कि पूर्व प्रधानमंत्री और प्रख्यात अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह हमारे बीच नहीं रहे. यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है. देश के विकास में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. खासकर आर्थिक क्षेत्र में जिस तरह का योगदान मनमोहन सिंह ने दिया, वह अमूल्य है. इसी संबंध में मैंने कोयले से छह फीट का एक चित्र तैयार कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को 92 साल की उम्र में मनमोहन सिंह का निधन हो गया. लंबे समय उम्र संबंधी बीमारियों का उनका उपचार चल रहा था. गुरुवार शाम घर पर अचेत होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया जहां रात 9.51 बजे उनका निधन हो गया. उनके निधन से देश में शोक की लहर है. केंद्र सरकार ने उनके निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों की सरकारों ने भी अपने यहां शोक घोषित किया है.

मनमोहन सिंह 1998 से 2004 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी रहे. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था.

उन्होंने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी.

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था.

उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी. उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनके नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं.