विपक्ष एसआईआर पर चर्चा की मांग पर कायम : एक बार के स्थगन के बाद रास दो बजे तक स्थगित

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 31-07-2025
Opposition remains firm on its demand for discussion on SIR: After one adjournment, the session was adjourned till 2 pm
Opposition remains firm on its demand for discussion on SIR: After one adjournment, the session was adjourned till 2 pm

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
 
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
 
हंगामे की वजह से उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं चल पाए.
 
सुबह एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही पुन: शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग दोहराई और हंगामा करने लगे। पीठासीन अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों से शांत रहने और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की.
 
विपक्ष इस साल के आखिर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण किए जाने की कवायद को रोकने की मांग कर रहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण संसद के मानसून सत्र में अब तक उच्च सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल एक बार भी नहीं हो पाया है.
 
तिवाड़ी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से सदन की गरिमा बनाए रखने और प्रश्नकाल चलने देने का आग्रह किया। इस बीच कुछ सदस्य नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए. हंगामे के चलते पीठासीन अध्यक्ष तिवाड़ी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के सिर्फ तीन मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
 
इससे पहले, सुबह 11 बजे बैठक शुरू होने पर उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उपसभापति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के बीच साझेदारी के तहत बुधवार को जीएसएलवी रॉकेट से ‘निसार’ उपग्रह को कक्षा में स्थापित किये जाने का जिक्र किया.
 
उपसभापति ने इसरो से संबद्ध वैज्ञानिकों, अधिकारियों और अन्य सभी लोगों तथा नासा की समन्वय टीम को अपनी, सदन की और पूरे देश की ओर से बधाई दी.
 
इसके बाद हरिवंश ने सदस्यों ने शून्यकाल तथा प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध करते हुए कहा कि सत्र की शुरूआत से गतिरोध के कारण करीब 30 घंटे का समय बर्बाद हो चुका है.
 
उन्होंने कहा कि हमें यह आत्मावलोकन करना होगा कि संसद को लेकर हमने जो संकल्प लिया था, क्या उस संकल्प को हम पूरा कर पा रहे हैं?
 
उन्होंने बताया कि उन्हें 28 नोटिस नियम 267 के तहत मिले हैं जिनमें बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण, ओडिशा में महिलाओं और बच्चों के कथित उत्पीड़न, बंगाली कामगारों के साथ दूसरे राज्यों में कथित दुर्व्यवहार, छत्तीसगढ़ में दो ननों की गिरफ्तारी, अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25 फीसदी कर और जुर्माने के दुष्प्रभाव तथा उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के मुद्दे पर नियत कामकाज स्थगित कर तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग की गई है.
 
उपसभापति ने कहा कि ये नोटिस आसन द्वारा पूर्व में दी गई व्यवस्था के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए इन्हें स्वीकार नहीं किया जा सकता। नोटिस स्वीकार नहीं किए जाने पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और हंगामा करने लगे.
 
द्रमुक के तिरुचि शिवा ने आसन की अनुमति मिलने के बाद कहा कि यह सही है कि सदन का समय बर्बाद हुआ है लेकिन सदन चलाना केवल विपक्ष की ही नहीं बल्कि सत्ता पक्ष की भी जिम्मेदारी है.