जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 28-08-2025
Jammu and Kashmir: Infiltration attempt failed in Bandipora, security forces killed two terrorists
Jammu and Kashmir: Infiltration attempt failed in Bandipora, security forces killed two terrorists

 

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज़ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराया।

चिनार कॉर्प्स (भारतीय सेना) ने एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।

सेना के अनुसार, चौकन्ने जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख घुसपैठियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।

सेना ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।