श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज़ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दो आतंकियों को मार गिराया।
चिनार कॉर्प्स (भारतीय सेना) ने एक्स (X) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली खुफिया सूचना के आधार पर सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था।
सेना के अनुसार, चौकन्ने जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देख घुसपैठियों को ललकारा, जिस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
सेना ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी छिपा न हो।