आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
भारत के साथ पाकिस्तान को पंगा लेना भारी पड़ गया है. युद्ध के बस दो दिनों के भीतर ही उसने भारत के सामने घुटने टेक दिया हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत ने उसकी आर्थिक पीठ पर जमकर हमला किया है जिसके चलते वहां के शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. इसकी वजह से सरकार ने अंतररार्ष्ट्रीय समुदाय से तत्काल कर्ज मांगा है.
वर्ल्ड बैंक से की मांग
यहां आपको बता दें कि भारत के साथ युद्ध करना पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसेगा. पाकिस्तान के दो दिन के युद्ध में ही आर्थिक हालत खराब हो गई है जिसके चलते उसने एक बार फिर भीख मांगा है. पाकिस्तान सरकार के इकनॉमिक अफेयर्स डिवीजन के आधिकारिक ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय और वर्ल्ड बैंक से कर्ज मांगा है. इस पोस्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन की ओर से भारी नुकसान के चलते अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और अधिक लोन की अपील की है. बढ़ते युद्ध और शेयरों में गिरावट के बीच, हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं.
पाकिस्तान की थू-थू
वहीं, पाकिस्तान की इस मांग को लेकरपूरी दुनिया में उसकी थू-थू हो रही है. अब ऐसा बोला जा रहा है कि जब पाकिस्तान के पास भारत के साथ लड़ने की ताकत नहीं हो तो उसने इस युद्ध को आखिर क्यों शुरू किया है. इतना ही भारत के हमलों ने उसकी सेना की भी कमर तोड़ दी है. एक्सपर्ट की मानें तो यह पोस्ट पाकिस्तान की स्थिति पर रोशनी डालने के लिए काफी है.
बढ़ता दिख रहा है तनाव
वहीं, ऐसे में दोनों देशों के बीच में तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. लगातार दोनों तरफ से एक-दूसरे के ऊपर रॉकेट और ड्रोन से हमले हो रहे हैं. इन हमलों के चलते कई उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है और सीमा से सटे हिस्सों को खाली करा दिया गया था.