हूती विद्रोहियों का दावा - पिछले नवंबर से अब तक 188 जहाजों को बनाया निशाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-10-2024
Houthi rebels claim - 188 ships targeted since last November
Houthi rebels claim - 188 ships targeted since last November

 

अदन. यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने पिछले नवंबर से 188 जहाजों को निशाना बनाया है. ग्रुप के नेता अब्दुल-मलिक अल-हूती के मुताबिक लाल सागर, अरब सागर और हिंद महासागर में जहाजों को निशाना बनाया गया.  

हूती ग्रुप के अल-मसीरा टीवी पर गुरुवार को प्रसारित एक भाषण में, अल-हूती ने कहा कि गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों का समर्थन करने के लिए ये हमले किए गए. उन्होंने दावा किया कि ग्रुप ने इस साल अब तक 11 अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया.

हूती लीडर ने कहा कि अमेरिकी और इजरायली फोर्सेज ने यमन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है. इस सप्ताह 39 हवाई हमले किए हैं. अल-हूती ने जोर देकर कहा कि इस तरह के हमले हूती सैन्य अभियानों में बाधा नहीं डाल पाएंगे. हूती नेता का इशारा दरअसल यमन के पश्चिमी बंदरगाह शहर होदेइदाह पर रविवार को इजरायल द्वारा किए गए हमले की ओर था. हमले में 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे.

इससे पहले हूतियों ने मंगलवार को इजरायली क्षेत्रों में ड्रोन हमले करने का दावा किया. ईरान समर्थित ग्रुप ने कहा कि हमले इजरायल के जाफा क्षेत्र और उसके बंदरगाह शहर ईलात में 'सैन्य ठिकानों' पर किए गए.

हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारेई ने कहा, "हमने एक ड्रोन जाफा क्षेत्र में एक सैन्य टारगेट पर दागा और चार 'सम्मद-4' ड्रोनों से ईलात में मिलिट्री टारगेट्स को निशाना बनाया."

बता दें नवंबर 2023 से, हूती ग्रुप इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लाल सागर और अदन की खाड़ी में इजरायल से संबंधित जहाजों को निशाना बना रहा है.

हूती विद्रोहियों ने 'हमास और हिजबुल्लाह पर आक्रमण' समाप्त होने तक हमले जारी रखने की कसम खाई है.

वहीं क्षेत्र में तैनात अमेरिकी-ब्रिटिश नौसैनिक गठबंधन, जनवरी से हूती टारगेट्स के खिलाफ हवाई हमले और मिसाइल हमले कर रहा है.

बता दें हूतियों का 2014 के अंत में गृह युद्ध शुरू होने के बाद से राजधानी सना सहित उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से पर कब्जा है. 

 

ये भी पढ़ें :   हैदराबाद: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन निखत जरीन ने डीएसपी का पदभार संभाला
ये भी पढ़ें :   इस्लाम और सहिष्णुता: समाज में शांति और सद्भावना का संदेश