Government has no control over criminals and corruption in Rajasthan: Ashok Gehlot
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस ओर ध्यान देते हुए जनता को बेहतर शासन देना चाहिए.
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रशासन में जनता का विश्वास पूरी तरह से खत्म होने से पहले तत्काल कार्रवाई की जाए.
वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत, मुख्यमंत्री शर्मा के जनहितैषी कार्यों को देखकर विचलित हो रहे हैं.
गहलोत ने दौसा से कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा के यहां चोरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा, '' विधायक कह रहे हैं कि उनके घर पर तीन बार चोरी हो चुकी है. एक प्रमुख अखबार ने इसे पहले पन्ने पर छापा है। आप कल्पना कर सकते हैं कि राज्य में अन्य लोगों की स्थिति कैसी होगी. कोई भी सुनने वाला नहीं है.''
गहलोत ने कांग्रेस की दिवंगत नेता गिरिजा व्यास की जयंती के अवसर पर यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से यह बात कही.
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश के गांवों और जिलों में भी सुनवाई नहीं हो रही है. गुंडागर्दी है, माफिया हावी हैं और लोगों को पता ही नहीं है कि शिकायत कहां करें. शिकायत करने की पूरी प्रणाली ही ध्वस्त हो गयी है.’’ गहलोत ने रेत माफियाओं की बढ़ती ताकत पर भी चिंता व्यक्त की. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ मैंने पहले भी कहा है कि बजरी के व्यापार पर माफिया का कब्जा हो गया है. बजरी अब बहुत महंगी हो गई है. पुलिस पर हमले हो रहे हैं। इतनी घटनाएं हो रही हैं और इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.’
गहलोत ने गरीबों के लिए स्वास्थ्य बीमा के मामले में सरकार की कार्यप्रणाली की भी आलोचना की.
उन्होंने कहा, ‘‘ तकनीकी रूप से 25 लाख रुपये का बीमा कवर अभी भी मौजूद है, लेकिन लोगों को यह विश्वास दिलाया गया है कि इसे घटाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। यह सरकार की सबसे बड़ी विफलता है.’’
गहलोत ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) को कमजोर करने पर भी अफसोस जताया.
उन्होंने कहा, ‘‘ आरजीएचएस कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन योजना थी। अब यह योजना ध्वस्त हो चुकी है और कर्मचारी नाखुश हैं.’’
गहलोत ने मुख्यमंत्री से विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों की पुष्टि के लिए राज्य की खुफिया सेवाओं का उपयोग करने का आग्रह किया.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रचार के लिए प्रशासन की उपेक्षा की जा रही है.
गहलोत ने कहा, ''घूमना अच्छी बात है, अगर दौरे करते हैं मैं उसको बुरा नहीं मानता. लेकिन आपको शासन भी करना होगा। मुख्यमंत्री के पास बहुत अधिकार हैं। उन्हें उस शक्ति का उपयोग करना होगा.''
गहलोत ने कहा, "हम सार्वजनिक संपत्ति हैं. जनता को हमसे किसी भी समय शिकायत करने का अधिकार होना चाहिए, अन्यथा आपकी छवि खराब होगी और आप शासन चलाने में विफल रहेंगे.''