आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि पहले छह दिन में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन किए हैं.
अनंतनाग जिले के 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले के 14 किलोमीटर छोटे लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग से तीन जुलाई को 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा शुरू हुई थी.
सिन्हा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आस्था की यात्रा, पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के पहले छह दिन में श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख से पार हो गई है.’’
उन्होंने कहा कि पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है तथा आने वाले दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है.
दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव के गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा नौ अगस्त को संपन्न होगी.