राहुल गांधी के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को नोटिस

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
Congress issues notice to former MP Laxman Singh for 'derogatory' remarks against Rahul Gandhi
Congress issues notice to former MP Laxman Singh for 'derogatory' remarks against Rahul Gandhi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
 कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई एवं पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा है कि राहुल गांधी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाकर की गई उनकी ‘‘अपमानजनक टिप्पणी’’ ने ‘‘सारी हदें’’ पार कर दी हैं.
 
नोटिस में कहा गया है कि उनकी टिप्पणी ने पार्टी की छवि और गरिमा को गंभीर नुकसान पहुंचाया है. लक्ष्मण सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद 25 अप्रैल को पार्टी नेतृत्व पर हमला बोला था. उन्होंने पहलगाम पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक शोक सभा के दौरान कहा था, ‘‘राहुल गांधी और रॉबर्ट वाद्रा बहुत नादान हैं. देश उनकी अपरिपक्वता के परिणामों को भुगत रहा है.’’ सिंह को पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति (डीएसी) के सदस्य सचिव तारिक अनवर ने नौ मई को नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया, ‘‘आपके द्वारा बार-बार सार्वजनिक रूप से दिए गए बयानों के संबंध में कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी की ओर से एक शिकायत मिली है.’’
 
नोटिस में कहा गया कि सिंह की ओर से लगातार की गई सार्वजनिक बयानबाजी से पार्टी की छवि और गरिमा को गंभीर नुकसान पहुंचा है. इसमें कहा गया है, ‘‘आपके हालिया बयान, खासकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी ने सारे हदें पार कर दी हैं.’’ नोटिस में कहा गया, ‘‘आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है और नोटिस मिलने की तारीख से 10 दिन के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया जाता है.’’
 
पूर्व लोकसभा सदस्य एवं पूर्व विधायक सिंह भारतीय जनता पार्टी में भी रह चुके हैं. उन्होंने 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी आतंकवादियों के साथ मिलीभगत हो सकती है. सिंह ने कहा था, ‘‘रॉबर्ट वाद्रा का यह बयान कि मुस्लिमों को सड़क पर नमाज अदा नहीं करने देने के कारण आतंकवादियों ने हमला किया, न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना है बल्कि ऐसा बयान भी है जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है. मैं यह सब कैमरे के सामने कह रहा हूं, ताकि कोई भी भ्रमित न हो। कांग्रेस बोलने से पहले 10 बार सोचे, नहीं तो चुनाव में जनता जवाब दे देगी.’’ संपर्क किए जाने पर राज्य में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘‘पार्टी में सिंह के गिनती के दिन हैं.’’