नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना के बाद शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात कर हालात की समीक्षा की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
गुरुवार को किश्तवाड़ के एक सुदूर पहाड़ी गांव में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।
अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस आपदा के मद्देनजर दोनों नेताओं से चर्चा कर राहत और बचाव कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा,“किश्तवाड़ में बादल फटने और बाढ़ की स्थिति के बारे में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी से बात की। प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।”