आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ी छलांग, लखनऊ में रक्षामंत्री ने किया ब्रह्मोस उत्पादन इकाई का उद्घाटन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
Big leap towards self-reliant India, Defense Minister inaugurated Brahmos production unit in Lucknow
Big leap towards self-reliant India, Defense Minister inaugurated Brahmos production unit in Lucknow

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 

यह मिसाइल भारत और रूस के बीच एक संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस का एक उत्पाद है, जिसे जमीन, समुद्र या हवा से लॉन्च किया जा सकता है. .
 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ब्रह्मोस के उत्पादन इकाई का उद्गाटन किया. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने कहा कि इस कॉरिडोर में 4 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा चुका है. इससे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से रोजगार जुड़ेंगे. इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 80 हेक्टेयर भूमि मुफ्त प्रदान की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना ने साहस और संयम का परिचय दिया है और पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला करके उसे करारा जवाब दिया है. लखनऊ में ब्रह्मोस उत्पादन इकाई के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ जंग था.
 
 
दुनिया ने देखी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की झलकः योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि आतंकवाद को करारा झटका देने का समय आ गया है और इसे हासिल करने के लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा. यहां ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? आपने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की वीरता की झलक देखी है. और अगर झलक नहीं दिखी, तो मिसाइल की ताकत के बारे में पाकिस्तानियों से पूछिए.
 
 
 
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आतंकवाद की किसी भी घटना को युद्ध माना जाएगा. आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को एक स्वर में मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा. कहा कि आतंकवाद एक “कुत्ते की दुम” है जिसे कभी सीधा नहीं किया जा सकता.हमें इसे उसी की भाषा में जवाब देना होगा. आज के दिन पोखरण में परमाणु परीक्षण कर हमारे वैज्ञानिकों ने ‘सशक्त भारत, सक्षम भारत’ के संकल्प की प्राप्ति की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया था.