ईडी में पांच नए विशेष निदेशकों की नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 22-04-2025
Appointment of five new special directors in ED, Central Government issued order
Appointment of five new special directors in ED, Central Government issued order

 

नई दिल्ली

केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पांच वरिष्ठ अधिकारियों की विशेष निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इनमें चार भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) और एक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी शामिल हैं. यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश में दी गई.

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जिन अधिकारियों की नियुक्ति को स्वीकृति दी गई है, उनमें 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी विप्लव कुमार चौधरी (एजीएमयूटी कैडर) प्रमुख हैं. इसके अलावा, 2003 बैच के आईआरएस अधिकारी टी शंकर और 2005 बैच के आईआरएस अधिकारी एन पद्मानाभन को भी विशेष निदेशक बनाया गया है.

आदेश के अनुसार, 1999 बैच के रजनीश देव बर्मन और 2003 बैच के मनु टेंटिवाल — दोनों ही आयकर विभाग के आईआरएस अधिकारी हैं — को भी ईडी में विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय में कुल आठ स्वीकृत विशेष निदेशक (एसडी) पद हैं. ये अधिकारी मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, और चंडीगढ़ जैसे बड़े महानगरों में स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों का नेतृत्व करते हैं, जबकि दिल्ली स्थित मुख्यालय में विशेष इकाइयों का प्रभार भी इन्हीं के पास होता है.

फिलहाल ईडी में तीन विशेष निदेशक स्तर के अधिकारी कार्यरत हैं, ऐसे में इन नियुक्तियों से एजेंसी की कार्यक्षमता और संचालन में और मजबूती आने की उम्मीद है