भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव, गृहमंत्री से मिलने पहुंचे अजित डोभाल

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 09-05-2025
Ajit Doval arrived to meet the Home Minister
Ajit Doval arrived to meet the Home Minister

 

आवाज द वॉयस /नई दिल्ली

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध के हालात बने हुए हैं. चंडीगढ़ और अंबाला में शुक्रवार को हवाई हमले की चेतावनी दी गई है. चंडीगढ़ में सेना की वेस्टर्न कमांड है, NIA का भी दफ्तर है. अंबाला में एयरफोर्स स्टेशन मौजूद है. 
 
राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान बॉर्डर से 20 किलोमीटर दायरे में गांव खाली कराए जा रहे हैं. जैसलमेर में मिलिट्री स्टेशन है और पाकिस्तान बॉर्डर का 500 किमी हिस्सा सटा हुआ है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बीएसएफ ने 7 आतंकियों को मार गिराया. पाकिस्तान की धनधार पोस्ट पर फायरिंग की गई.
 
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और CDS अनिल चौहान ने ताजा हालात की जानकारी दी. गृहमंत्री भी BSF, CISF के अफसरों के साथ मीटिंग की, इस मीटिंग में NSA अजित डोभाल भी मौदूज रहे. यह मीटिंग करीब 3 घंटे चली. पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में 11 जगहों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. पाकिस्तानी सुसाइड ड्रोन्स ने जम्मू एयरपोर्ट और पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन को भी निशाना बनाया.
 
भारत ने इन्हें डिफेंस सिस्टम S-400 और आकाश मिसाइल से नाकाम कर दिया. LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन गिराए हैं. पठानकोट में पाकिस्तानी फाइटर जेट गिरा दिया, हालांकि सरकार ने पुष्टि नहीं की है.