पंचायत 4 का टीजर रिलीज़: फुलेरा में फिर होगी प्रधान जी बनाम भूषण की टक्कर

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 04-05-2025
Panchayat 4 teaser released: Pradhan ji vs Bhushan will clash again in Phulera
Panchayat 4 teaser released: Pradhan ji vs Bhushan will clash again in Phulera

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने वाली वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन का टीजर जारी कर दिया गया है. जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे दमदार कलाकारों से सजी इस सीरीज का प्रसारण 2 जुलाई 2025 से प्राइम वीडियो पर शुरू होगा/

फुलेरा में फिर बजेंगे चुनावी नगाड़े

टीजर की शुरुआत एक प्रभावशाली वॉइस ओवर से होती है, जिसमें कहा जाता है, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हमारा फुलेरा गांव इस लोकतंत्र का एक छोटा सा हिस्सा है, जहां इस साल बहुत बड़ी लड़ाई होगी। जब हमारे प्रधान जी और भूषण आमने-सामने होंगे."

टीजर में फुलेरा की चिर-परिचित गलियों और पुराने किरदारों की झलक देखने को मिलती है, जो एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार हैं.

पंचायत सीजन 4 की स्टारकास्ट में वही पुराना स्वाद

इस बार भी जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), नीना गुप्ता (मालती देवी), रघुबीर यादव (प्रधान जी), फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार की जोड़ी ने फिर से इस सीजन को निर्देशित और लिखा है. सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) द्वारा किया गया है.

निर्देशक ने साझा की अपनी बात

डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा,“पंचायत भारत की सबसे पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक बन गई है. इस शो ने ग्रामीण भारत की सादगी, जज्बे और जीवन के संघर्षों को जिस तरीके से दिखाया है, उसने इसे वैश्विक पहचान दी है। पंचायत 4 के साथ हम इसी भावनात्मक यात्रा को आगे ले जा रहे हैं.”

अब तक के सीजन का सफर

  • पहला सीजन: अप्रैल 2020 में आया और दर्शकों से जबरदस्त सराहना मिली.

  • दूसरा सीजन: मई 2022 में रिलीज हुआ.

  • तीसरा सीजन: 2023 में स्ट्रीम हुआ और लोगों ने खूब पसंद किया.

अब चौथे सीजन के साथ फुलेरा की कहानी एक बार फिर दर्शकों के दिलों में घर करने को तैयार है.