नई दिल्ली
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने अपने-अपने अंदाज़ में शुभकामनाएं दीं और आज़ादी के इस ऐतिहासिक दिन का जश्न मनाया।
अक्षय कुमार ने समुद्र तट को साफ रखने वाले लोगों को ‘Everyday Heroes’ कहते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इन लोगों के साथ एक समूह फोटो साझा की और लिखा,"आज़ादी और भी खूबसूरत लगती है जब हम अपने पैरों के नीचे की ज़मीन का ख़याल रखते हैं। बीच वॉलीबॉल खेलते हुए इन रियल-लाइफ़ हीरोज़ से मुलाकात हुई… पूरे दिल और मुस्कान के साथ। #IndependenceDay #EverydayHeroes"
सुनील शेट्टी ने भारतीय सेना के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली, जिसमें वे तिरंगा लहराते और जवानों से मुलाकात करते नज़र आए। उन्होंने लिखा,"हमारी सशस्त्र सेनाओं जैसा कोई बल नहीं, और भारतीय होने जैसा कोई गर्व नहीं। उन वीरों को सलाम जो हमारी आज़ादी की सांसों की रक्षा करते हैं। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।"
हेमा मालिनी, जिन्हें बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहा जाता है, ने प्रधानमंत्री मोदी के अभियान ‘हर घर तिरंगा’ में हिस्सा लिया। मथुरा स्थित अपने आवास की बालकनी से उन्होंने तिरंगा लहराया और इस मौके पर उनके सहयोगी व मित्र भी उनके साथ मौजूद रहे।
राजकुमार राव ने तिरंगे की ओर बढ़ते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और भारतीय सेना के साहस, समर्पण और निस्वार्थ बलिदानों के लिए आभार जताया। उन्होंने लिखा,"सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के अटूट साहस, समर्पण और त्याग के लिए हृदय से आभार। जय हिंद।"
साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने घर पर तिरंगे को सलामी देते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा,"सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद।"
इससे पहले सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ने ध्वजारोहण में सहयोग दिया। इसके बाद भारतीय वायुसेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों से फूलों की वर्षा की गई – एक में राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ध्वज था। इनका संचालन विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल ने किया।
पीएम मोदी का लाल किले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने स्वागत किया। उन्हें भारतीय वायुसेना, थलसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस के कुल 128 जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
लाल किले जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस का विषय ‘नया भारत’ है, जो 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को दर्शाता है।