रुखसार रेडियोलॉजिस्ट बनकर करना चाहती हैं मेवात जैसे पिछड़े इलाके की सेवा

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 07-10-2021
रुखसार
रुखसार

 

यूनुस अल्वी / मेवात (हरियाणा )

योजना आयोग की नजरों में  स्वास्थ्य सेवा में फिसड्डी हरियाणा के मेवात की रुखसार क्षेत्र के लिए कुछ बेहतर करना चाहती हैं. विशेषकर रेडियोलॉजिस्ट बनकर इस कमी को दूर करने का इरादा है. इलाके में मेडिकल कॉलेज-अस्पताल होने के बावजूद रेडियोलॉजिस्ट का टोटा है. जरूरत पड़ने पर इसके लिए लोगों को पड़ोसी शहरों में जाना पड़ता है.

रुखसार की रेडियोलॉजिस्ट बनने की ख्वाहिश नीट पीजी की परीक्षा में आल इंडिया में 406 वां रैंक हासिल करने के कारण जगी है. नीट का रिजल्ट तीन दिन पहले आया है.रुखसार मेवात इलाके के नूंह जिले के एक अध्यापक की पुत्री है.

नीट में अच्छी रैंक लाने पर परिजन बेहद खुश हैं. लगातार जश्न का दौर चल रहा है. खेल हो या पढ़ाई, हाल के दिनों में मेवात के युवाओं का प्रदर्शन सुधरा है. बड़े शहरों के मुकाबले सुविधाओं में सिफर होने के बाद भी वे मेहनत और लगन से अपना ‘बेस्ट’ दे रहे हैं. रुखसार ने भी नीट में बेहतर प्रदर्शन कर साबित किया है कि मेवात की युवा पीढ़ी किसी से पीछे नहीं. वो हर क्षेत्र में बुलंदी के झंड़े गाड़ने में सक्षम है.

नूंह जिला के गांव आकेड़ा में रहने वाले अध्यापक हसन मोहम्मद की बेटी हैं रुखसार. उनका कहना है, ‘‘लगन हो तो बड़ा से बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता है.रिटायर्ड प्रिंसिपल एवं अल-हसन स्कूल के संस्थापक हसन मोहम्मद ने बताया कि दो साल पहले खानपुर कलां से डाॅक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद रुखसार ने नीट (पीजी) की परीक्षा दी थी.

इस इम्तिहान में देश भर के करीब दो लाख भावी डॉक्टर शामिल हुए थे. रूखसार ने जनरल केटेगरी में आल इंडिया में 406 वां रैंक हासिल किया है. अभी ओबीसी की रैंक आने बाकी है. हरियाणा की मेवात कौम ओबीसी में आती है. नीट पीजी में रुखसार ने 800 में से 648 अंक हासिल किए हैं.

   हसन मोहम्मद आवाज द वाॅयस से बात करते हुए गर्व से कहते हैं, ‘‘ उनके सभी बच्चे उच्च शिक्षा में बेहतर कर रहे हैं.’’ उन्होंने बताया कि रूखसार का बड़ा भाई जीशान एमडी डाक्टर है. एक बहन मुशर्रफ चंडीगढ़ में टीचर हैं. एक अन्य बहन जेबा अल-हसन स्कूल चलाती हैं. दो छोटे भाई भी हैं, जिन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल करने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
   
अपनी उपलब्धि पर बात करते हुए रुखसार कहती हैं, ’’वह रेडियोलॉजिस्ट बनकर मेवात की सेवा करना चहाती हैं.यह इलाका स्वास्थ्य सेवा में बेहद पिछड़ा है. यहां तक कि इलाके में एक रेडियोलॉजिस्ट भी नहीं, जिसकी बेहद जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘ एक जमाना था जब मेवात की बेटियों के पढ़ाने पर ऐतराज किया जाता था. अब बेटियां ही मेवात का नाम रोशन कर रही है.’’

 उन्होंने कहा कि मेवात की बेटियां टैलेंट में किसी से पीछे नहीं. उन्हें केवल सहयोग और समर्थन चाहिए. जो आजकल मेवात में मां-बाप अपनी बच्चियों को दे रहे हैं. उन्हांेने कहा कि हम मिलकर मेवात को आगे बढ़ाएंगे. मेवात को आगे बढ़ाना है, तो बेटियों को शिक्षित करना होगा, क्योंकि एक बेटी दो परिवारों को शिक्षित करती है.