कश्मीर की रेपर रानी अनम नासिर

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 13-01-2023
कश्मीर की रेपर रानी अनम नासिर: हिजाब पहनकर करतीं हैं रेप
कश्मीर की रेपर रानी अनम नासिर: हिजाब पहनकर करतीं हैं रेप

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

गंगूबाई काठियावाड़ी, सरबजीत, मैरी कॉम, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, दंगल, सांड की आंख, छपाक ऐसी फिल्म हैं जो सच्ची घटना पर आधारित हैं. ऐसी फिल्म्स से ही महिलाएं और युवतियां काफी प्रोत्साहित हो रहीं हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए पुरज़ोर महनत कर रहीं हैं.

भारत सहित विश्व भर में अपने रैप सोंग्स की माध्यम से काफी पॉपुलर है. बीते कई दशकों से हिंसा की मार झेल रहे कश्मीर में न केवल अब शांति आई है. बल्कि ये युवाओं को अपने ख्वाबों को पूरा करने का मौका भी दे रही है. घाटी के युवा संगीत में भी प्रसिद्धि पा रहे है. इन युवाओं में एक नाम अनम नसीम का है. जो हाल के दिनों में एक रैपर के रूप में उभरी हैं.
 
रैपिंग रानी के नाम से #नयाकश्मीर के साथ लोगों ने इनके रेप सॉन्ग सुनकर सोशल मीडिया पर इनकी तारीफ में पोस्ट भी किए हैं. 18 वर्षीय अनम नासिर रैपिंग की दुनिया में एनी के नाम से पहचानी जाती है.
 
 
7 साल की उम्र में उन्हे रैप का शौक शुरू हुआ. वह बचपन से पाकिस्तानी रैप संगीतकार तल्हा अंजुम से प्रभावित रही है. क्योंकि उनके गाने आम जन-जीवन से जुड़े होते है. अनम भी ऐसा ही चाहती है. 
अनम राज्य में कई स्टेज प्रोग्राम कर चुकी है. अनम अब धमकियों की परवाह किए बिना अपना चेहरा दिखाते हुए वीडियो अपलोड करती है. जिसमें वह हिजाब में दिखाई देती है. वह कहती है कि “यदि आपका जुनून पागलपन की हद तक हैं, तो आप कभी पीछे नहीं हटेंगे.“ वह आगे कहती है कि “वह अन्य लड़कियों को प्रेरित करना चाहती है. “जो कुछ भी वे करना चाहती हैं, बिना डरे करें.“
 
 
अनम ने जब रैपिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा तो उन्हे सबसे पहले मौत की धमकियां मिली. समाज के ठेकेदारों को लड़की होने की वजह से उनका ये काम पसंद नहीं आया. अनम के मुताबिक कई बार लोगों ने उसका हौसला तोड़ना चाहा लेकिन वो किसी से नहीं डरती. मुझे किसी की परवाह नहीं, और मैं किसी के भी आगे झुकुंगी नहीं.“
स्नातक की पढ़ाई करने के साथ अनम अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट करती है. उनके ये वीडियो अलग-अलग विषयों पर होते है. जिनको वह अपनी धुनों से रैप करती है. उनका पहला वीडियो लास्ट राइड नाम से आया था. जो उनके दोस्त की याद में था. उनके दोस्त की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.
 
रैपिंग की तकनीकियों को ऑनलाइन सीखा
अनम के मुताबिक उन्होने रैपिंग की तकनीकियों को ऑनलाइन सीखा. क्योंकि कश्मीर में उनके लिए सीखना आसान नहीं था. जब उन्होने अपना पहला वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. तो उन्हे बहुत सी धमकियां और अपशब्द सुनने को मिले थे. जिसके कारण उन्हे सोशल मीडिया से भी दूरी बनानी पड़ी थी.
 
 
“इन धमकियों के बाद भी मुझे मेरी माँ का बड़ा सहारा मिला. लोगों के तानों को सहने बावजूद उन्होने मेरा साथ दिया. मेरे रिश्तेदार मेरी माँ को मुझे बिगाड़ने का दोष देते रहे. वह कहते थे कि – वह मुझे इन कामों से रोके. लेकिन वह मेरे साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ी रही.“ कश्मीरी महिला रैपर्स को वह स्वीकृति मिल रही है जिसकी वे हकदार हैं. "अब मैं अपने माता-पिता को बता पा रही हूं कि मैं रैप करना जारी रखना चाहती हूं क्योंकि कई महिलाएं अब रैप कर रही हैं."