Need to learn more languages: Prof. Ishtiaq Ahmed
आवाज द वाॅयस /हैदराबाद
मातृभाषा के अलावा अन्य भाषाएं भी सीखें यह कहना है मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो इश्तियाक अहमद का. वह हिंदी दिवस के अवसर पर शिक्षा और प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से मुखातिब थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो एम. वनजा, डीन, स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ने की.
प्रो इश्तियाक अहमद ने हिंदी को राजभाषा के रूप में लागू करने में विश्वविद्यालय के प्रयासों और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए संसदीय समिति की हालिया यात्रा को याद किया. कहा कि विवि हिंदी भाषा में भी प्रशासनिक कार्य कर रहा है.
प्रो एम. वनजा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का जिक्र करते हुए मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में अन्य भाषाओं को सीखने की प्रक्रिया आसान हो गई है. छात्रों को इन सुविधाओं का उपयोग करना चाहिए.
अतिथि वक्ता प्रो. मोहम्मद फरियाद, डीन, स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म और प्रो. हिंदी विभाग के करण सिंह उटवाल ने डिजिटल युग में हिंदी का भविष्य विषय पर व्याख्यान दिया. हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा के रूप में तेजी से आगे बढ़ रही है.
प्रो मोहम्मद फरियाद, प्रो करण सिंह उटवाल ने कहा कि यदि डिजिटल युग में भाषाओं का डिजिटलीकरण नहीं किया गया तो उनके विलुप्त हो जाने का डर है.
प्रो सिद्दीकी मो. महमूद, ओएसडी-द्वितीय और डॉ. हिंदी अधिकारी शगुफ्ता परवीन ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को हिंदी दिवस की बधाई दी.इससे पहले शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के प्रमुख प्रो शाहीन अल्ताफ शेख ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.