मौलाना जकरिया को उर्दू में 96.6 प्रतिशत अंक, हरियाणा में रहे अव्वल

Story by  यूनुस अल्वी | Published by  [email protected] | Date 09-11-2021
मौलाना जकरिया
मौलाना जकरिया

 

यूनुस अल्वी / मेवात ( हरियाणा )
 
हरियाणा के मुस्लिम बहुल जिला नूंह के मौलाना जकरिया ने बड़ा कारनामा अंजाम दिया है. भादस गाँव के बाशिंदे तथा जमीयत उलेमा से ताल्लुक रखने वाले इस शख्स मौलाना ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से एम ए के उर्दू विषय में हरियाणा में प्रथम स्थान हासिल किया है.
 
जकरिया का परिवार बेहद साधारण है. उनकी इस कामयाबी पर घर वाले बेहद खुश हैं. वैसे, मौलाना अपने इस कामयाबी का श्रेय अपने गुरु नसीरुद्दीन अजहर और अपने माता पिता को देते हैं.
 
जमीयत उलेमा ए मेवात ने मौलाना जकरिया का कामयाबी के लिए सम्मनित किया है. साथ ही हरियाणा सरकार से मेवात के स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की खाली सीटों को जल्द भरने की मांग की है. बताया गया कि इस मामले को लेकर तथा प्रदेश में उर्दू जबान को बढ़ावा देने के लिए सरकार को पत्र भेजकर लगातार इसकी मांग की जा रही है. 
 
बता दें कि मौलाना ने एम ए के उर्दू में फाइनल सेमेस्टर में 500 अंकों में से 483 अंक (96.6 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं. गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और सम्पूर्ण हरियाणा में प्रथम स्थान पर रहे हैं. उनके सम्मान समारोह के मौके पर साबिर मजाहिरी ने कहा अल्लाह पाक इनकी कामयाबी को और बुलंदी दे.
 
उन्होंने कहा कि इनकी कामयाबी से जमीयत उलेमा ए मेवात के साथियों का भी हौसला बढ़ा है. साथ ही ऐलान किया गया कि जमीयत उलेमा पढ़ाई में सहयोग लोगों का सहयोग करेगी.इस मौके पर हाफिज इमरान मुहतमिम मदरसा रनियाली,हाफिज आरिफ पाठ खोइरी,भाई मुबारिक अटेरना राहे-ए-खिदमत फाउंडेशन के सदस्य ने भी उर्दू और मेवात की शिक्षा को लेकर अपने विचार रखे.