‘ऑपरेशन सिंदूर’ को मिला एएमयू के छात्रों का समर्थन, ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान के तहत निकाला मार्च

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 10-05-2025
‘Operation Sindoor’ got the support of AMU students, a grand march was taken out under the ‘Nation First’ campaign
‘Operation Sindoor’ got the support of AMU students, a grand march was taken out under the ‘Nation First’ campaign

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा में जुटी भारतीय सेना के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने शुक्रवार को ‘राष्ट्र प्रथम’ अभियान के अंतर्गत एक विशाल राष्ट्रभक्ति मार्च निकाला.

 पाकिस्तान की ओर से हाल ही में हुए उकसावे और भारतीय सेना द्वारा उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के समर्थन में यह मार्च डक प्वाइंट से बाब-ए-सैयद तक निकाला गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, विभिन्न संकायों और स्कूलों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक और विश्वविद्यालय प्रशासन शामिल रहा.

मार्च में प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए और 'भारत माता की जय', 'जय हिंद', 'राष्ट्र प्रथम' जैसे जोशीले नारों के साथ देशभक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति के जज़्बे और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और समर्थन की भावना से गूंज उठा.


amu
भारतीय सेना की बहादुरी को सलाम

मार्च में भाग लेने वाले छात्रों ने उन जवानों के अदम्य साहस, बलिदान और निष्ठा को सलाम किया जो सीमाओं पर भारत की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि "भारतीय सेना हर चुनौती का बहादुरी और रणनीतिक कौशल से मुकाबला करती है, और हम उनके समर्पण को नमन करते हैं."

छात्रों ने लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और मेजर व्योमिका सिंह की भूमिका की विशेष सराहना की, जिनके नेतृत्व ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा कि महिला सैन्य अधिकारियों का साहस और नेतृत्व पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणा है.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना

छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना की निर्णायक कार्यवाही की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि “हम हर परिस्थिति में देश की शांति, अखंडता और सुरक्षा के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना का पराक्रम हमें गर्व से भर देता है.”


amu
विश्वविद्यालय प्रशासन की भागीदारी

मार्च में एएमयू के वरिष्ठ अधिकारी, एनसीसी और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, शिक्षक और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी शामिल हुए.उन्होंने छात्रों के राष्ट्रप्रेम और सशस्त्र बलों के समर्थन को खुले दिल से सराहा. उन्हें ऐसे आयोजनों के ज़रिए सकारात्मक राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया.

नागरिक सुरक्षा पर भी हुआ जागरूकता कार्यक्रम

मार्च के साथ-साथ एनसीसी की 8 यूपी बटालियन के कैडेटों ने नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन पर एक जागरूकता अभियान भी चलाया. इसमें छात्रों और स्थानीय नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया.


amu

मार्च का समापन देशभक्ति के नारों और राष्ट्रीय एकता के उद्घोषों के साथ हुआ, जिसने यह स्पष्ट संदेश दिया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं, बल्कि देश की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.यह रैली भारत के युवाओं के भीतर राष्ट्रभक्ति, सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और भारत की रक्षा में भागीदारी की भावना को उजागर करती है.