चीन से तनावः एलएसी पर तनाव कम करने को आज से कमांडरों की बैठक

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] • 2 Years ago
एलएसी पर तनाव कम करने पर आज से कमांडरों की बैठक
एलएसी पर तनाव कम करने पर आज से कमांडरों की बैठक

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली
 
भारतीय सेना के वरिष्ठ कमांडर पूर्वी लद्दाख और चीन से सटे एलएसी के संवेदनशील इलाकों में हालात और चुनौतियों का जायजा लेंगे. चार दिवसीय समीक्षा बैठक सोमवार से शुरू होगी. बैठक में एलएसी से जुड़े इलाकों के हालात और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी.
 
 सूत्रों के मुताबिक, सेना के कमांडर केंद्र प्रशासित इलाकों में नागरिकों की हत्या और जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों में सुरक्षा पर चर्चा करेंगे.सेना ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल क्रमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चैधरी और थल सेनाध्यक्ष एमएम निरने भी मौजूद रहेंगे. बैठक दिल्ली में होगी.
 
बैठक पूर्वी लद्दाख में देश की युद्ध की तैयारियों की समीक्षा करेगी, जहां भारत और चीन के बीच पिछले 17 महीनों से मतभेद बने हुए हैं. इस बीच, दोनों देशों ने संघर्ष के कई क्षेत्रों से सैनिकों को वापस ले लिया है.
 
सूत्रों के अनुसार, सैन्य कमांडरों की बैठक में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारतीय क्षेत्र के लिए संभावित खतरों पर भी चर्चा हो सकती है. इससे पहले सेना ने एक बयान में कहा था कि 2021 में दूसरा सैन्य कमांडर सम्मेलन 25 से 28 अक्टूबर तक नई दिल्ली में होगा.
 
सेना ने कहा कि सम्मेलन में वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ मौजूदा संकट और भविष्य में भारत के लिए सभी संभावित सुरक्षा खतरों और प्रशासनिक पहलुओं पर चर्चा की जाएगी.