तुर्की में संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-10-2023
Suicide attack near Parliament in Turkey, one dead, two policemen injured
Suicide attack near Parliament in Turkey, one dead, two policemen injured

 

अंकारा. राजधानी अंकारा में तुर्की की संसद के पास हुआ विस्फोट एक "आतंकवादी हमला" था, जिसमें दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं. देश के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने रविवार को ये बात कही. येरलिकाया ने कहा, दो हमलावर लगभग साढ़े नौ बजे (06:30 जीएमटी) एक वाणिज्यिक वाहन में आए और हमले को अंजाम दिया.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि एक हमलावर ने मंत्रालय की इमारत के सामने खुद को उड़ा लिया और दूसरे को मार गिराया गया. यह विस्फोट संसद की कार्यवाही दोबारा शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले हुआ.

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया ने पहले खबर दी थी कि संसद के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई. ऐसी भी खबरें हैं कि इलाके में गोलियों की आवाज सुनी गई, आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच गईं. संसद के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

 

ये भी पढ़ें :  कहां गए अमर, अकबर, एंथोनी ?