राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत और पाकिस्तान में सीजफायर लागू

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 10-05-2025
President Donald Trump's big announcement, ceasefire between India and Pakistan?
President Donald Trump's big announcement, ceasefire between India and Pakistan?

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं.
 
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ट्रंप ने लिखा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी कोशिश के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं. दोनों देशों को बधाई. ' हालांकि भारत सरकार की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के दावे की अब तक पुष्टि नहीं की गई है. 
 
 
इशाक डार ने भी दी थी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान में बढ़ते संघर्ष के बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यदि भारत रुका तो हम भी रुकने को तैयार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान और नुकसान नहीं चाहता है. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, "हम अपना नुकसान नहीं करता चाहते. हम विनाश और धन की बर्बादी नहीं चाहते. उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान हमेशा से शांति चाहता रहा है और अगर भारत इस समय रुक जाता है तो हम भी शांति पर विचार करेंगे और जवाबी कार्रवाई या कुछ भी नहीं करेंगे. हम वास्तव में शांति चाहते हैं."