AWAZ Fact Check : कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका के X हैंडल की क्या है सच्चाई ?

Story by  अर्सला खान | Published by  [email protected] | Date 11-05-2025
AWAZ Fact Check: Wing Commander and Vyomika Singh's X account, is it true or fake?
AWAZ Fact Check: Wing Commander and Vyomika Singh's X account, is it true or fake?

 

अर्सला खान/नई दिल्ली 

Fact Check: विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरेशी के नाम पर X पर फर्जी अकाउंट बन चुके हैं. इस मामले की पूरी सच्चाई क्या है...?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है, लेकिन इस बीच एक भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर व्‍योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी की चर्चा हर तरफ हो रही है.

पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी देने वाली व्योमिका और सोफिया कुरेशी हर किसी के दिलो दिमाग पर छाई हुई हैं. आतंक के खिलाफ पाकिस्तान पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी कहानी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सामने रखने के बाद वह सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस बीच विंग सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के नाम पर X अकाउंट बन गए हैं.
 
X अकाउंट की सच्चाई?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के नाम पर जितने भी अकाउंट बने है वो सभी फेक अकाउंट है.हालांकि दोनों का अकाउंट  Verified (ब्लू टिक) भी है... ,लेकिन असल में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी का कोई आधिकारिक X हैंडल नहीं है. आप X पर इन दोनों के नाम से बने किसी भी अकाउंट पर भरोसा नहीं करें.
 
 
 
कैसे चर्चा में आईं सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तो वहां सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली शख्सियत कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह रही. कर्नल सोफिया कुरैशी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ सभी को ऑपरेशन की जानकारी दी और बताया कि कैसे भारतीय सेना ने सटीकता से आतंकियों के अड्डों को निशाना बनाया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देशभर में कर्नल सोफिया की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा जोरों पर है.
 
भारत-पाकिस्तान वॉर पर लगा पूर्णविराम

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टेंशन के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 12 बजे पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन किया। इसके बाद दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बनी. शाम 5 बजे से ये सीजफायर लागू हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सीजफायर भारत की शर्तों पर हुआ है. 12 मई को फिर सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.