अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से बात की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 10-05-2025
US Secretary of State spoke to Pakistani Army Chief
US Secretary of State spoke to Pakistani Army Chief

 

न्यूयॉर्क

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से बात कर ‘‘भविष्य में संघर्ष बढ़ने से रोकने के लिए’’ भारत के साथ ‘‘रचनात्मक वार्ता’’ शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की है.
 
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि रुबियो ने ‘‘दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का फिर से आग्रह किया.’’
 
बयान में कहा गया कि रुबियो ने ‘‘भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की.’’
 
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा मंगलवार देर रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सटीक हमलों के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
 
पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए तथा रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और एयरबेस सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया.
 
पाकिस्तान द्वारा यह ताजा हमला ऐसे समय में हुआ जब एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तानी सेना द्वारा ड्रोन और मिसाइल के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के प्रयासों को विफल कर दिया था.