कीव
अमेरिका की मध्यस्थता में चल रहे शांति प्रयास रुकने के बीच रूस ने यूक्रेन के दनिप्रोपेत्रोव्स्क क्षेत्र में घुसपैठ की है। यह यूक्रेन का आठवां इलाका है, जहां रूस ने तीन साल से जारी युद्ध के दौरान अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है। यूक्रेनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यूक्रेनी थल सेना के प्रवक्ता विक्टर त्रेहुबोव ने बताया कि रूसी सैनिक दनिप्रोपेत्रोव्स्क के दो गांवों—नोवोहेओर्हिवका और जैपोरीज्के—में दाखिल हुए हैं। यह इलाका औद्योगिक दृष्टि से अहम है और दोनेत्स्क क्षेत्र से सटा हुआ है, जहां पहले से ही भीषण लड़ाई चल रही है।
रूस ने दावा किया है कि उसने इन गांवों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन यूक्रेनी सेना का कहना है कि अभी लड़ाई जारी है और रूसी सेना ने न तो स्थायी मोर्चा बनाया है और न ही किलेबंदी की है।
करीब 1000 किलोमीटर लंबे मोर्चे पर युद्ध जारी है, जहां अब तक दोनों पक्षों के हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं। रूस की सेनाएं पहले से ही सुमी, खारकीव, लुहान्स्क, दोनेत्स्क, जेपोरिज्जिया, खेरसॉन और मायकोलाइव क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
गौरतलब है कि रूस ने 2014 में यूक्रेन से क्रीमिया प्रायद्वीप पर अवैध कब्जा कर लिया था और अब तक यूक्रेन के लगभग पांचवें हिस्से पर नियंत्रण जमा चुका है।
पश्चिमी देशों का आरोप है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जानबूझकर गंभीर वार्ता से बच रहे हैं और समय खींच रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि यदि दो सप्ताह में पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की सीधी मुलाकात की योजना नहीं बनती, तो अमेरिका अगला कदम तय करेगा।
यूक्रेन ने अमेरिका के युद्धविराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन रूस पश्चिमी देशों द्वारा सुझाए गए सुरक्षा गारंटी पर आपत्ति जता रहा है। क्रेमलिन का कहना है कि यह नाटो की मौजूदगी को बढ़ावा देगा, जो मॉस्को के लिए अस्वीकार्य है।
इस बीच यूक्रेन ने रूस पर दबाव बनाने के लिए लंबी दूरी के ड्रोन हमले शुरू कर दिए हैं, जिनका निशाना तेल रिफाइनरी और अहम ढांचे बने हैं। इसके चलते रूस के कुछ हिस्सों में पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।
वहीं, रूस भी लगातार यूक्रेन की ऊर्जा आपूर्ति को निशाना बना रहा है। यूक्रेन के ऊर्जा मंत्रालय के मुताबिक, रूस ने छह अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली और गैस संबंधी ढांचे पर हमले किए हैं, जिससे सर्दियों से पहले स्थिति और खराब हो सकती है।