कीव
रूस ने गुरुवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों और ड्रोन से बड़ा हमला किया। इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल हुए हैं।
कीव के शहरी प्रशासन प्रमुख तैमूर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में 14 वर्षीय किशोर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि एक आवासीय इमारत पर सीधा वार हुआ, जिससे भारी तबाही हुई।त्काचेंको ने बताया, “सबकुछ नष्ट हो गया है।”
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत एवं बचाव दल मलबा हटाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हैं। वहीं, हमले के बाद राजधानी में कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
यूक्रेनी सेना का कहना है कि रूस ने एक साथ कई ड्रोन और मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ को मार गिराया गया, लेकिन कई ने रिहायशी इलाकों को निशाना बना लिया।