फिलिस्तीनः प्रधानमंत्री मोहम्मद शतायेह और सरकार का इस्तीफा

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 26-02-2024
  Mohammed Shtayyeh
Mohammed Shtayyeh

 

रामल्लाह. फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री मोहम्मद शतयेह ने सोमवार को अपनी सरकार के इस्तीफे की घोषणा की. शतायेह ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं माननीय परिषद और हमारे महान लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मैंने सरकार का इस्तीफा राष्ट्रपति ख्महमूद अब्बास को पिछले मंगलवार को सौंप दिया था और आज मैं इसे लिखित रूप में सौंप रहा हूं.’’

अल जजीरा ने रॉयटर्स की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि शतायह ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को सौंप दिया है. मार्च 2019 में अपनी नियुक्ति के बाद से फिलिस्तीनी प्राधिकरण की 18वीं सरकार का नेतृत्व करने वाले शतयेह ने रामल्लाह में आज की सरकारी बैठक के उद्घाटन पर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए, शतयेह ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक और यरूशलेम में ‘अभूतपूर्व वृद्धि’ और ‘गाजा पट्टी में युद्ध, नरसंहार और भुखमरी’ के कारण उन्हें पद छोड़ना पड़ा.

शतयेह ने कहा कि फिलिस्तीनी प्राधिकरण को राजनीतिक प्रभाव के बिना एक प्रशासनिक और सुरक्षा प्राधिकरण बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं और पीए कब्जे के बावजूद फिलिस्तीन की भूमि पर राज्य को मूर्त रूप देने के लिए संघर्ष करना जारी रखेगा.’’

अल जजीरा के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘मैं देखता हूं कि अगले चरण और इसकी चुनौतियों के लिए नई सरकारी और राजनीतिक व्यवस्था की आवश्यकता है, जो गाजा में नई वास्तविकता और फिलिस्तीनी एकता पर आधारित फिलिस्तीनी-फिलिस्तीनी सर्वसम्मति की आवश्यकता को ध्यान में रखे.’’

 

ये भी पढ़ें :   58 वर्षीय साबिर हुसैन सपनों का पीछा करते हैं मोटरसाइकिल से
ये भी पढ़ें :   सूफी गायिका ममता जोशी की मधुर आवाज के साथ जश्न ए अदब साहित्योत्सव खत्म
ये भी पढ़ें :   'बुल्ला की जाणा मैं कौन' से मशहूर हुए रब्बी शेरगिल बोले, संगीत एकता का धागा है