लेबनान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भारतीय दूतावास सतर्क, हेल्पलाइन नंबर जारी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2024
Indian Embassy in Lebanon
Indian Embassy in Lebanon

 

बेरूत. लेबनान में तनावग्रस्त होती स्थिति को देखते हुए बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक अगले आदेश तक यात्रा करने से बचें और जितनी जल्दी हो सके, इस जगह को छोड़ दें. वहीं जो लोग यहां फंसे हुए हैं, उन्हें अत्याधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

सभी नागरिकों को भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है. इसके लिए दूतावास नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किए गए हैं. दूतावास की ओर से हेल्पलाइन नंबर 96176860128 जारी किया गया है. सभी भारतीय नागरिक किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

भारत के अलावा कई अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को लेबनान की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने को कहा है. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने का निर्देश दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि आगामी दिनों में लेबनान में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है. इससे पहले कि स्थिति बद से बदतर हो जाए आप लोग यहां से निकल जाएं.

कनाडा के विदेश मंत्री मेलेनी जॉली ने भी लेबनान में फंसे अपने नागरिकों जल्द से जल्द वहां से निकलने का सुझाव दिया है. विदेश मंत्री ने इस बात की आशंका जताई है कि वहां आगामी दिनों में परिस्थिति प्रतिकूल हो सकती है. ऐसी स्थिति में हमारे नागरिकों के लिए उचित रहेगा कि आप लोग जल्द से जल्द वहां से निकल जाएं. इस बीच, अगर किसी को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता महसूस होती है, तो हम सदैव तत्पर हैं. हम अपने सभी नागरिकों के संपर्क में बने हुए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :   दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर : बिलाल अंसारी की अगुवाई में कावड़ यात्रियों के लिए अमन कमेटी की अनूठा पहल
ये भी पढ़ें :   जमीयत उलेमा-ए-हिंद और धर्मनिरपेक्ष संविधान की स्थापना की कहानी
ये भी पढ़ें :   उमर सुभानी : स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक
ये भी पढ़ें :   'मन तड़पत हरी दर्शन को': मो. रफ़ी की मधुर आवाज़ की यादें आज भी ताजा