आवाज द वाॅयस / नई दिल्ली
दिल्ली की प्रतिष्ठित सेंट्रल यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. देशभर के शोधार्थियों और उच्च शिक्षा के इच्छुक युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. विश्वविद्यालय ने 16 अक्तूबर 2025 को आधिकारिक अधिसूचना जारी की है और अब इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जामिया से पीएचडी करने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय के आधिकारिक एडमिशन पोर्टल [https://admission.jmi.ac.in](https://admission.jmi.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है.
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आवेदन फॉर्म को 9 और 10 नवंबर तक संपादित किया जा सकेगा. एडमिट कार्ड 11 नवंबर को जारी होंगे, जबकि प्रवेश परीक्षा 15 और 16 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परिणाम 27 से 29 नवंबर के बीच घोषित किए जाएंगे.
चयनित उम्मीदवारों को अपना शोध प्रस्ताव संबंधित विभाग में 8 दिसंबर तक जमा करना होगा. इसके बाद 10 से 19 दिसंबर के बीच इंटरव्यू और प्रस्तुति का दौर चलेगा. अंतिम चयन सूची 22 दिसंबर को जारी की जाएगी. दाख़िले की औपचारिकताएं 30 दिसंबर तक पूरी करनी होंगी. कोर्सवर्क की कक्षाएं 13 जनवरी 2026 से प्रारंभ होंगी.
पीएचडी आवेदन के लिए शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से जमा कराया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज़ स्कैन कर पोर्टल पर अपलोड करने होंगे.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया एक ऐतिहासिक विश्वविद्यालय है जिसे संसद के अधिनियम द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त है. यह विश्वविद्यालय देश और विदेश में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है. इसे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा A++ ग्रेड दिया गया है. जामिया के विभिन्न विभागों में विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, शिक्षा, तकनीकी, मीडिया, भाषा और साहित्य के क्षेत्र में शोध के व्यापक अवसर उपलब्ध हैं.
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि पीएचडी कार्यक्रम का उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाले शोध को बढ़ावा देना और विद्यार्थियों को वैज्ञानिक, सामाजिक तथा मानवीय दृष्टिकोण से सशक्त बनाना है. जामिया के शोध केंद्रों में आधुनिक प्रयोगशालाएं, समृद्ध पुस्तकालय और अनुभवी शोध-पर्यवेक्षक मौजूद हैं. विश्वविद्यालय देश-विदेश के कई शैक्षणिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों के साथ सहयोग कर शोध परियोजनाओं पर काम करता है.
जामिया से पीएचडी करने के कई फायदे हैं.यहां इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च की सुविधा है, फेलोशिप और स्कॉलरशिप योजनाएं उपलब्ध हैं और शोधार्थियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भाग लेने के अवसर मिलते हैं. विश्वविद्यालय का वातावरण बहुसांस्कृतिक और बौद्धिक दृष्टि से समृद्ध है.
यदि आप शोध के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अकादमिक उत्कृष्टता की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो यह अवसर आपके लिए है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2025 है.
आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट [https://admission.jmi.ac.in](https://admission.jmi.ac.in) पर जाएं, फॉर्म भरें, शुल्क जमा करें और अपनी शोध यात्रा की शुरुआत करें. जामिया का यह नया सत्र न केवल विद्यार्थियों के लिए अवसर लेकर आया है बल्कि यह भारत के शोध और नवाचार के परिदृश्य को भी नई दिशा देगा.