आयरलैंड में भारतीय पर हमला, पीड़ित ने कहा – अब भारत लौट रहा हूँ

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 14-08-2025
Indian attacked in Ireland, victim said – now I am returning to India
Indian attacked in Ireland, victim said – now I am returning to India

 

लंदन

आयरलैंड के डबलिन में रह रहे एक भारतीय नागरिक पर सप्ताहांत के दौरान कुछ किशोरों ने हिंसक हमला किया। इस घटना के बाद उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही भारत लौटेंगे, क्योंकि वहां रह रहे भारतीय समुदाय में डर का माहौल है।

पीड़ित ने आयरलैंड की स्थानीय मीडिया से नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि रविवार शाम वह फेयरव्यू पार्क से घर लौट रहे थे, तभी तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया। उनमें से एक ने उनके पेट में जोरदार लात मारी।

उन्होंने बताया कि जैसे ही वह वहां से भागने की कोशिश करने लगे, दो और हमलावर आकर पहले वाले के साथ मिल गए और उन्हें बेरहमी से मारने लगे। मारपीट के दौरान वह जमीन पर गिर गए और आरोपियों ने लगातार लात-घूंसे बरसाए। इसी बीच एक हमलावर ने पानी की बोतल उनकी आंख पर दे मारी, जिससे आंख में गहरी चोट आई और तेज़ रक्तस्राव शुरू हो गया।

आयरलैंड की पुलिस ने पुष्टि की है कि इस घटना की जांच जारी है।पीड़ित ने कहा कि इस हमले के बाद उनके माता-पिता बेहद चिंतित हैं और उन्होंने भारत लौटने की सलाह दी है। उन्होंने बताया,“मैंने तय कर लिया है कि अब आयरलैंड में नहीं रहूँगा, जल्द ही भारत वापस जा रहा हूँ।”