आईडीएफ ने हमास के सबसे बड़े सैनिक कमांडर मोहम्मद देफ को मारने का किया दावा

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-08-2024
IDF claims to have killed Hamas's top military commander Mohammad Deif
IDF claims to have killed Hamas's top military commander Mohammad Deif

 

तेल अवीव. इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले महीने उसके लड़ाकू विमानों के हमले में हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद देफ को मार गिराया गया.  

आईडीएफ ने गुरुवार को कहा,"13 जुलाई को, आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस क्षेत्र में हमला किया. हमले में हमास के सैन्य शाखा के कमांडर और संगठन के दूसरे नंबर के नेता मोहम्मद देफ की मौत हो गई. देफ ने ही पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल में जानलेवा नरसंहार की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया."

यह ऑपरेशन आईडीएफ और इजराइली सुरक्षा एजेंसी, शिन बेट द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया.

आईडीएफ ने बयान में कहा, "खुफिया जानकारी के आधार पर वायु सेना के विमानों ने एक परिसर को निशाना बनाया. हमले में वहां छिपे खान यूनिस ब्रिगेड के कमांडर डेफ और राफे सलामा व अन्य आतंकवादियों को मार गिराया गया."

आईडीएफ के अनुसार, डेफ ने हाल के वर्षों में इजराइल के खिलाफ कई आतंकवादी साजिशों की योजना बनाई और उन्हें अंजाम दिया. वह गाजा पट्टी में हमास की आतंकवादी गतिविधियों का प्रबंधन करता था और संगठन की वरिष्ठ सैन्य शाखा को आदेश जारी करता था.

आईडीएफ ने बताया, "डेफ ने हमास नेता याह्या सिनवार के साथ मिलकर काम किया और यहूदिया और सामरिया में संगठन को मजबूत बनाने में योगदान दिया." 

 

ये भी पढ़ें :   दिल्ली-गाज़ीपुर बॉर्डर : बिलाल अंसारी की अगुवाई में कावड़ यात्रियों के लिए अमन कमेटी की अनूठा पहल
ये भी पढ़ें :   जमीयत उलेमा-ए-हिंद और धर्मनिरपेक्ष संविधान की स्थापना की कहानी
ये भी पढ़ें :   उमर सुभानी : स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक
ये भी पढ़ें :   'मन तड़पत हरी दर्शन को': मो. रफ़ी की मधुर आवाज़ की यादें आज भी ताजा