हमास के लोगों ने दक्षिण गाजा में आत्मसमर्पण किया: इजरायल

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-12-2023
Hamas men surrender in South Gaza: Israel
Hamas men surrender in South Gaza: Israel

 

तेल अवीव. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने रविवार को दावा किया कि हमास के दर्जनों लोगों ने दक्षिण गाजा में उसके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. आईडीएफ के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि पूछताछ के दौरान हमास के लोगों ने खुलासा किया कि उनके पास आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था क्योंकि उनके नेतृत्व ने उन्हें छोड़ दिया था.

आईएएनएस ने शनिवार को खबर दी थी कि हमास नेता याह्या सिनवार अपनी पहचान छिपाकर एक मानवीय काफिले में उत्तरी दिशा से दक्षिण गाजा भाग गया था. जबल्या और खान यूनिस में नग्न आतंकवादियों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं और आईडीएफ सूत्रों ने संकेत दिया है कि आईडीएफ याह्या सिनवार और मोहम्मद दीफ के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आत्मसमर्पण करने वाले लोगों से विस्तृत पूछताछ कर रहा है, जिन्हें 7 अक्टूबर के नरसंहार का मास्टर माइंड माना जाता है. 

 

ये भी पढ़ें :  कोई भी फिल्म औरत के दर्द के अहसास के बगैर मुमकिन नहीं , बोले फिल्म निर्देशक मुजफ्फर अली