सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर निकला काला धुआं, नहीं हो सका नये पोप का चयन

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 08-05-2025
Black smoke came out of the chimney of Sistine Chapel again, new Pope could not be selected
Black smoke came out of the chimney of Sistine Chapel again, new Pope could not be selected

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 

सिस्टिन चैपल की चिमनी से फिर से काला धुआं निकल रहा है, जो दर्शाता है कि कैथोलिक चर्च के नए धार्मिक नेता को चुनने के लिए कॉन्क्लेव के दूसरे या तीसरे मतदान के बाद भी नये पोप का चयन नहीं हो सका.
 
पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चुनाव करने के लिए मतदान सत्र के बाद बृहस्पतिवार को सुबह 11:50 बजे (स्थानीय समय) चिमनी से काला धुआं निकलने लगा.
 
किसी को भी आवश्यक दो-तिहाई बहुमत या 89 वोट प्राप्त न होने के कारण 133 कार्डिनल वेटिकन आवासों में वापस लौट जाएंगे, जहां उन्हें पृथक रखा गया है.
 
कार्डिनल दोपहर का भोजन करेंगे और फिर दोपहर के मतदान सत्र के लिए सिस्टिन चैपल लौटेंगे. बृहस्पतिवार को दो और मतदान सत्र हो सकते हैं.