पाकिस्तान में बम विस्फोट में चार बच्चों की मौत, 38 घायल

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 21-05-2025
Four children killed, 38 injured in bomb blast in Pakistan
Four children killed, 38 injured in bomb blast in Pakistan

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली 
 
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को सुबह एक स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई.
 
'डॉन' अखबार ने खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती को यह कहते हुए उद्धृत किया कि विस्फोट खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी.
 
दश्ती ने बताया कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नक़वी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
 
उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए.”