एनएसए डोभाल को चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने दी बधाई

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 10-07-2024
Ajit Doval and Wang Yi
Ajit Doval and Wang Yi

 

बीजिंग. सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी विदेश मंत्री और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर चीन के विशेष प्रतिनिधि वांग यी ने अजीत डोभाल को भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर भारत के विशेष प्रतिनिधि रूप में उनकी पुनः नियुक्ति पर बधाई देने के लिए एक संदेश भेजा.  

वांग यी ने कहा कि चीन और भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले विकासशील देश और उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं. दोनों देशों के बीच संबंध द्विपक्षीय दायरे से परे हैं और इनका वैश्विक महत्व तेजी से बढ़ रहा है. मैं दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, प्रासंगिक सीमा मुद्दों को ठीक से संभालने और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने के लिए अजीत डोभाल के साथ काम करने को तैयार हूं. 

 

ये भी पढ़ें :   स्वामी सत्यभक्त का हिंदू-मुस्लिम एकता का पाठ
ये भी पढ़ें :   अंतर धार्मिक संवाद वक्त की जरूरत: कलीमुल हफ़ीज़
ये भी पढ़ें :   मोरक्को की हिजाब पहनने वाली केन्ज़ा लेली, दुनिया की पहली मिस एआई जिसने 1500 प्रतियोगियों को हराया
ये भी पढ़ें :   नवाब जहां बेगम की ‘ हर घर तिरंगा अभियान’ की वायरल तस्वीर की क्या है कहानी
ये भी पढ़ें :   मुहर्रम खासः हिंदू हूं, क़ातिले शब्बीर नहीं .....