त्रिनिदाद और टोबैगो यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के लिए हुए रवाना

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 05-07-2025
After Trinidad and Tobago visit, Prime Minister Modi leaves for Argentina
After Trinidad and Tobago visit, Prime Minister Modi leaves for Argentina

 

पोर्ट ऑफ स्पेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को त्रिनिदाद एवं टोबैगो की अपनी दो दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पांच देशों के दौरे के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए अर्जेंटीना के लिए प्रस्थान किया।

त्रिनिदाद एवं टोबैगो प्रवास के दौरान भारत और त्रिनिदाद ने द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से छह महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

प्रधानमंत्री मोदी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता के बाद बुनियादी ढांचा, फार्मास्युटिकल्स और सांस्कृतिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति बनी।

अब प्रधानमंत्री मोदी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली के आमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत अर्जेंटीना जा रहे हैं।