कपड़े धोने के बाद भी महक देता है हमारा 'मुख्लल्लत वफ़ा' इत्र: हसन अमीन

Story by  ओनिका माहेश्वरी | Published by  onikamaheshwari | Date 03-04-2024
Oud 'Mukhallat Wafa' perfume keeps clothes smelling even after washing: Hasan Ameen
Oud 'Mukhallat Wafa' perfume keeps clothes smelling even after washing: Hasan Ameen

 

ओनिका माहेश्वरी/ नई दिल्ली 

ईद की आमद होने वाली हो और फिजा में इत्र की भीनी-भीनी खुशबू न महके, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में ईद से पहले इत्र के बाजार भी सज चुके हैं. हसन अमीन इत्र की दुकान शाहीन बैग के मैं बाजार में मौजूद है जहां इत्र का कारोबार तेजी से चल रहा है. हसन ने बताया कि इत्र का कारोबार वे वर्ष 2020 से कर रहे हैं. हसन अमीन की इत्र की दुकान में दाखिल होते ही भीनी-भीनी इत्र की महक आनी शुरू हो जाती है और मन प्रसन्न हो जाता है.
 

आवाज को हसन ने बताया कि उनकी दुकान पर युनिसेक्स इत्र मौजूद हैं.
उनके पास अलग-अलग किस्म के इत्र हैं कुछ वो खुद बनाते हैं और कुछ वो बाहर से भी मंगवाते हैं. उन्होंने बताया कि इस रमज़ान इत्र खरीदने पर भारी छूट भी उनकी दुकान पर है.
 
उन्होनें बताया कि चंपा, गिल, हीना, केवड़ा, कदंबा, शमामा, हरसिंगार, गुलहिना, चंदन, बेला, चमेली, लीची, ऑरेंज, स्ट्रॉबेरी और पायन एपल तक के फ्लेवर की बाजार में खूब मांग हैं. 
 
 
सबसे महंगा इत्र
हसन ने बताया कि द ट्रिपल ए के नाम से उनके इत्र जाने जाते हैं और उनकी दुकान पर सबसे महंगा इत्र मुख्लल्लत वफ़ा है जिसकी कीमत 2000 रुपए है और इसकी 12 मिली लीटर की शीशी है. इत्र मुख्लल्लत वफ़ा की खासियत ये हैं की इसमें ऊद, गुलाब की मात्रा होती है और साथ में कुछ और खुशबूदार फूलों की महक. उनका कहना है कि हमारा इत्र कपड़े धोने के बाद भी महक देता है.
 
 
 
गर्मियों के लिए खास खास इत्र
हसन ने बताया कि सभी खुशबू के बीच रमजान में ‘ऊद इत्र’ का दबदबा हमेशा की तरह कायम है. हमारे पास गर्मियों के लिए खास रूह खस, रूह गुलाब, बेला का इत्र है. हमारे पास इत्र की काफी वेराइटी मौजूद है जिसमें 100 रुपए की 6 मिली लीटर की शीशी से शुरुवात होकर ये कीमत 2000 रुपए तक है. 
 
 
हसन ने बताया कि इन इत्रों में प्योर ऊद, मिजयान, कनीज, जन्नत, जुबैदा, पेशन, कशिश, सुल्तान, व्हाइट मुश्क, हमसफर, कश्मीरी ऊद इत्र की मांग भी है.  इसमें व्हाइट वुड, लाइट मस्क, कस्तूरी, असील जैसी कई खुशबुओं का स्टॉक मंगाया गया है. हसन ने बताया कि हम अलग-अलग फ्रेगरेंस को डील करते हैं और नेचुरल फ्रेगरेंस में भी डील करते हैं.
 
 
हमारे पास हर तरह की परफ्यूम और इत्र मिल जाएगी जो अल्कोहोल से फ्री होते हैं. नेचुरल में हमारे पास सबसे खास इत्र है हंस गुलाब. अभी लोगों की अपनी अपनी च्वॉइस होती है. कुछ लाइट फ्रेगरेंस यूज करते हैं. कुछ मीडियम यूज करते हैं. हम कुछ इत्र खुद भी प्रोड्यूस करते हैं. हम लोग बेसिकली रिटेल सेक्टर में है और ट्रेडिंग सेक्टर में हैं.