मंजीत ठाकुर/ नई दिल्ली
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को अपनी टीम में फेरबदल किया है. नई टीम 38 सदस्यों की है और इसमें 9 महिलाएं शामिल की गई हैं, लेकिन खास बात यह कि 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इसमें दो मुस्लिम समेत अल्पसंख्यक समुदाय के तीन लोगों को शामिल किया गया है.
नड्डा ने अपनी टीम में उत्तर प्रदेश से 8 लोगों को शामिल किया है. नई टीम में कुल 13 उपाध्यक्ष हैं, जिनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास शामिल हैं.
लेकिन टीम में फेरबदल की सबसे अहम बात रही दो मुस्लिम नामों को शामिल किया जाना. उत्तर प्रदेश के विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही केरल के अब्दुल्ला कुट्टी भी पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर लाए गए हैं.
तारिक मंसूर पसमांदा मुस्लिम समुदाय के हैं और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति रहे हैं.
नई टीम जून, 2024 तक अपने पद पर बनी रहेगी क्योंकि अगले साल जून में नड्डा का विस्तारित कार्यकाल पूरा होने के बाद नई टीम का गठन होगा.